Thursday, October 7, 2010

बेसबब हम अश्क बहाए जाते है


दिल के रिश्ते जो आजमाए जाते है     
गम जिंदगी के फिर रुलाये जाते है  

शमा के साथ परवाना भी जलता है
साथ क्या  यूँ  निभाए जाते है

टूट कर बिखरे अरमानो की तरह
बेसबब हम अश्क बहाए जाते है

बुझती ही नहीं इश्क की आग यारा
दिल कुछ इस तरह जलाये जाते है

दिल रोता ही रहा तेरी बेवफाई पर
हम उल्फत में जख्म खाए जाते है

संगदिल है वो मगर रोयेगा जरूर
दर्द मेरे उसको भी तडपाये जाते है

9 comments:

  1. सुन्दर भावों को बखूबी शब्द जिस खूबसूरती से तराशा है। काबिले तारीफ है।

    ReplyDelete
  2. मेरि तरफ से मुबारकबादी क़ुबूल किजिये.

    ReplyDelete
  3. सुन्दर गज़ल है दुनिया का दर्द समेटे हुए सी.
    संगदिल है वो मगर रोयेगा जरूर
    दर्द मेरे उसको भी तडपाये जाते है'वाह अरे यही प्रेम की गहराई है और अपने प्रेम पर यकीन भी .प्रेम अपना असर तो छोडेगा ही ना.पत्थर में फूल खिला देता है प्रेम.बस किये जाओ बिना किसी शिकवा,शिकायत और प्रतिफल या आशा के.
    वो चाहे अपने पति से हो या बच्चों से या रिश्तेदारों और दोस्तों से.सच्ची सुखी रहना सीख जाओगी.मस्त मस्त

    ReplyDelete
  4. संगदिल है वो मगर रोयेगा जरूर
    दर्द मेरे उसको भी तडपाये जाते है....
    bahut sundar gazal...bhav dil ko chhoo lete hain...badhaai..

    ReplyDelete
  5. bahut hi achchhi gazal hai... waah, kya kahne!

    बुझती ही नहीं इश्क की आग यारा
    दिल कुछ इस तरह जलाये जाते है

    दिल रोता ही रहा तेरी बेवफाई पर
    हम उल्फत में जख्म खाए जाते है

    ReplyDelete
  6. संगदिल है वो मगर रोयेगा जरूर
    दर्द मेरे उसको भी तडपाये जाते हैं.

    गहराई से शब्दों को उतार तो दिया है ये गज़ल लिख कर किसी संगदिल के दिल में...अगर वो पढ़े तो...सच में तड़प ही जाएगा.

    बहुत सुंदर .

    ReplyDelete
  7. प्रेम का यही प्रभाव है, असर कहीं और होता है।

    ReplyDelete
  8. संगदिल है वो मगर रोयेगा जरूर
    दर्द मेरे उसको भी तडपाये जाते है ....उम्दा..
    यहां आकर अच्छा लगा....फिर आऊंगा..

    ReplyDelete
  9. bahut khub... achhi gajal hai... pahli baar aaya hun ab aata rahunga...

    ReplyDelete

यूँ चुप न रहिये ... कुछ तो कहिये