Wednesday, March 31, 2010

सुहानी स्याह रातो में मोहोब्बत नूर बनती है

सुहानी स्याह रातो में मोहोब्बत नूर बनती है
हमारे दिल के आईने में तब दुनिया संवरती है

वफा के फूल मेरी जिंदगी में मुस्कुराए थे
उन्हीं की याद में अब तक मेरी हस्ती महकती है

कभी तो बादलों की छाँव में हसरत मचलती है
कभी तनहाइयों की आग में ख्वाहिश पिघलती है

खिज़ा की रात में तारों की झालर झिलमिलाती है
किसी की याद बन कर चांदनी छत पर सिसकती है

कभी लगता है दिल फट के निकल जाएगा पहलू से
जो अफसाना मोहोब्बत का गमे तन्हाई ’लिखती है
(26/2/2010-अनु)

Posted via email from धड़कन

Sunday, March 28, 2010

इश्क दरिया है लोगो को डुबाता ही रहा


बहुत दरिया दिल था वो शख्स

छीन कर आँख वो चराग दिखता ही रहा

दर्दे दिल आँख से बह कर निकले
हाल पे मेरे वो चुपचाप मुस्कुराता ही रहा

दिखाया जब भी उसको जख्मे जिगर
नोक से काँटों की मरहम वो लगता ही रहा

बह गई मै भी तेरी चाहत में 'अनु'
इश्क दरिया है लोगो को डुबाता ही रहा
(14/2/2010-अनु )

Thursday, March 25, 2010

Untitled


दिल से मेरे लिपटा वो किसी राज की सूरत
वो शख्स जिसे मेरा कभी होना नहीं है

इश्को मोहोब्बतों के है किस्से बड़े अजीब
पाना भी नहीं है उसे खोना भी नहीं है

समझेगा मुझे पागल हर देखने वाला
चहरे से कुछ बयान तो होना ही नहीं है

हम उनको बुलाने का तकाजा नहीं करते
इंकार मगर उनसे होना भी नहीं है
(11/2/2010-अनु)


Monday, March 22, 2010

जीत क्या शय है हार कर देखो

अपनी हस्ती उजाड कर देखो

गलती ये एक बार कर देखो

 

प्यार के खेल में मेरे दिलबर    

जीत क्या शय है हार कर देखो                              

 

हमने एक उम्र काट दी जैसे

तुम एक शब् गुजार कर देखो

 

लौट आउंगी फिर से पास  तेरे

दिल से मुझको पुकार कर देखो

 

फिर बुरा नज़र न आएगा कोई  

खुद का चेहरा निखार कर देखो

                            (10/2/2010-अनु )

Posted via email from धड़कन

Saturday, March 20, 2010

मन अब भी खोया रहता है


ये बात सपन सी लगती है
जब हम भी खुश खुश रहते थे
थे पास हमारे तब भी वो
जब ख्वाब सुनहरे सजते थे
मन खोया खोया रहता था
अरमा बेख़ौफ़ मचलते थे
है पास हमारे अब भी वो
पर तन्हा तन्हा रहते है
मन अब भी खोया रहता है
पर अरमाँ नहीं मचलते है
हम किसको ढूंढा करते है
और क्या हम ढूंढा करते है
दुनिया भर के इस मेले में
क्यों तन्हा घूमा करते है
है पास हमारे अब भी वो
(3/2/2010----अनु )

Friday, March 19, 2010

अश्क मुझे करते हैं परेशान बहुत

तुम ही थे मेरे इश्क से अनजान बहुत

वरना इस दिल में थे अरमान बहुत

 

ज़ब्त ए गम आँख को पत्थर कर दे

अश्क मुझे  करते हैं  परेशान बहुत

 

फिर से बह निकली मुहब्बत की हवा  

पर वहाँ  जज़्ब हैं  तूफ़ान बहुत

 

जी तो लेती ‘अनु’तेरे बगैर मगर

जिंदगी होती नहीं है आसान बहुत

                            (10/2/2010- अनु)

Posted via email from धड़कन

Monday, March 15, 2010

मेरी आँखों में है खुश्क पानी सुनो

उजड़े ख्वाबो की है एक कहानी सुनो
है जो हमको तुम्ही को सुनानी सुनो

जीत पर अपनी क्यों इतना मगरूर हो
हार हमने है खुद अपनी मानी सुनो

मुझको मालूम है बाद मरने मेरे
याद सबको हमारी है आनी सुनो

मुझसे छीनो ना मेरे दुखो को सनम
जिंदगी की यही है निशानी सुनो

आँख भर आई है मेरी तेरे लिए
मेरी आँखों में है खुश्क पानी सुनो

आज मिट्टी हुए सारे अरमाँ मेरे
खुद पे चादर ग़मों की है तानी सुनो
(9/2/2010-अनु)

Posted via email from धड़कन

Friday, March 5, 2010

जिंदगी फिर से गुनगुनाये तो अच्छा होता

फांस ये दिल से निकल जाए तो अच्छा होता

जिंदगी फिर से गुनगुनाये तो अच्छा होता


 

 

अब तो तनहाइयों की धूप से जलता है बदन

प्यार की छांव जो मिल जाए तो अच्छा होता


 

 

तमाम शब गुजर गई ग़मों की दरिया में  

तीर कश्ती को जो मिल जाए तो अच्छा होता 


 

 

कोई तो हो भी मेरी नीद की साजिश में शरीक

मेरे खवाबो की ताबीर बदल जाए तो अच्छा होता

 

                                                               (21/2/2010-अनु)

Posted via email from धड़कन

जिंदगी फिर से गुनगुनाये तो अच्छा होता

फांस ये दिल से निकल जाए तो अच्छा होता

जिंदगी फिर से गुनगुनाये तो अच्छा होता


 

अब तो तनहाइयों की धूप से जलता है बदन

प्यार की छांव जो मिल जाए तो अच्छा होता


 

तमाम शब गुजर गई ग़मों की दरिया में  

तीर कश्ती को जो मिल जाए तो अच्छा होता 


 

कोई तो हो भी मेरी नीद की साजिश में शरीक

मेरे खवाबो की ताबीर बदल जाए तो अच्छा होता

 

                                                               (21/2/2010-अनु)

Posted via email from धड़कन

Tuesday, March 2, 2010

हमपे करम बहुत हैं उस सितमगार के

ऐ मेरे सनम तेरी महोब्बत में हार के
यूँ ही चले जाएगे शबे गम गुजार के

है मयकदा वीरान और सागर उदास है
जाने से उनके रूठ गए दिन बहार के

हम टूट भले जाएँगे शिकवा न करेंगे
हमपे करम बहुत हैं उस सितमगार के

ख्वाबो के ही आलम में आजाये वो कभी
पलकों में पालती रही दिन इंतजार के

फिर तोड़ के दीवार अना की पुकार लो
फिर देख लूँ मै हौसले अपने भी यार के

(26/2/2010-अनु)

Posted via email from धड़कन