बे सबब अश्क बहाने की जरूरत क्या थी
दर्दे दिल सबको दिखाने की जरूरत क्या थी
हम तो खुद हार गए आपकी मोहोब्बत में
जीत का जश्न मनाने की जरूरत क्या थी
गर शिकारी थे तो करते शिकार कोई नया
किसी घायल पर निशाने की जरूरत क्या थी
इतने नाजुक हैं कि सांसो से पिघल जाते है
बिजलियाँ हम पे गिराने कि जरूरत क्या थी
(24/2/2010अनु)
अनु जी,
ReplyDeleteसुभानाल्लाह.....हर शेर घायल कर देने वाला है कोई किसी क़दर किसी से कम नहीं ......बहुत खूब ....दाद कबूल करें....
दरअसल! अपनों को दर्द देने का मज़ा ही कुछ और होता है और उस पे शिकायत, तो फिर माशाअल्लाह
ReplyDeleteआदरणीय अनु जी
ReplyDeleteनमस्कार !
वाह जी,
इस कविता का तो जवाब नहीं !
.......दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
vaah kya baat hai ji aapki kalam to gazel me kafi dhaar-dar ho gayi hai.
ReplyDeleteबेहतरीन रचनायें।
ReplyDeleteइतने नाजुक हैं कि सांसो से पिघल जाते है
ReplyDeleteबिजलियाँ हम पे गिराने कि जरूरत क्या थी
waah waah! umda ghazal
गर शिकारी थे तो करते शिकार कोई नया
ReplyDeleteकिसी घायल पर निशाने की जरूरत क्या थी
Bahut khoob ... ye to jamaane ki reet hai ... mare huve ko aur bhi maarte hain ... subhaan alla ...